Friday, December 31, 2021

बड़ी फैमिली के लिए ये 10 एसयूवी और एमपीवी हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा December 31, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली।Best 7 Seater SUV And MPV In India: भारत में पिछले कुछ वर्षों से एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और फुल साइज एसयूवी और एमपीवी की भी अच्छी डिमांड है। फुल साइज एसयूवी और एमपीवी यानी 7 सीटर कारें, जिनमें 6-7 से 9 लोग तक आसानी से बैठ सकते हैं और लॉन्ग ड्राइव में भी इनमें सफर काफी कंफर्टेबल रहता है। बड़ी फैमिली कार की बात आती है तो आपके मन में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, एमजी ग्लॉस्टर, किआ कार्निवल, महिंद्रा अल्टुरास जी4, महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यूंदै अल्कजार जैसी बड़ी कारों की इमेज जरूर आती है। तो आइए, आज हम आपको इंडियन मार्केट में बिक रहीं 10 शानदार एसयूवी और एमपीवी की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपके बजट में कौन सी कार फिट बैठती है? ये भी पढ़ें- बेहद कम दाम में मारुति अर्टिगा ऑप्शनभारत में कम दाम की 7 सीटर कार की बात करें तो मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की खूब बिक्री होती है और इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये तक है। इसके बाद पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की कीमत 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV7000) की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में है। लग्जरी एसयूवी चाहिए तो आप महिंद्रा अल्टुरास जी4 (Mahindra Alturas G4) 28.77 लाख रुपये से लेकर 31.77 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- किआ कार्निवल तो 9 सीटर ऑप्शन में भी हैआपके लिए 7 सीटर कारों के कई और ऑप्शन हैं और इनमें लग्जरी एमपीवी की बात करें किआ कार्निवल (Kia Carnival) आपको 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन में मिल जाएंगी और इनकी कीमतें 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.99 लाख रुपये तक है। आपको 6-7 सीटर ऑप्शन में एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.68 लाख रुपये तक है। आपके लिए टाटा सफारी (Tata Safari) एसयूवी भी शानदार ऑप्शन है, जो कि 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमते 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है...बड़ी फैमिली के लिए एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) एसयूवी भी अच्छी है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमतें 15.38 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। आप चाहें तो ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) एसयूवी भी खरीद सकते हैं, जो 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये तक है। वहीं पावरफुल एसयूवी खरीदनी है तो फिर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भी देख सकते हैं, जो 7 सीटर लग्जरी एसयूवी है और इसकी कीमत 30.73 लाख रुपये से लेकर 42.33 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment