Thursday, December 30, 2021

अगले साल TVS के पिटारे से निकलेंगे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल-स्कूटर, Zeppelin R का इंतजार December 29, 2021 at 09:02PM

नई दिल्ली।TVS New Bike And Scooter Launch In 2022: साल 2021 खत्म होने को है और यह साल टीवीएस मोटर कंपनी के लिए अच्छा रहा, जहां कंपनी ने ढेर सारे मोटरसाइकल्स और स्कूटर लॉन्च किए। ईवी सेगमेंट में भी टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से कंपनी चर्चा में रही। अब अगले साल, यानी 2022 में टीवीएस इंडियन मार्केट में और भी खास बाइक और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें क्रूजर सेगमेंट की टीवीएस जैपलिन आर के साथ ही कम्यूट और एडवेंचर सेगमेंट की भी बाइक होगी। साथ ही टीवीएस साल 2022 में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि 2022 में टीवीएस के पिटारे से क्या कुछ नया निकलने वाला है? ये भी पढ़ें- आने वाली है टीवीएस जैपलिन आर...टीवीएस अगले साल अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकल टीवीएस जैपलिन आर (TVS Zeppelin R) लॉन्च कर सकती है, जिसके प्रोटोटाइप मॉडल को साल 2018 ऑटो एक्सपो में ही देखा गया था और तब से लोगों को इस क्रूजर बाइक का इंतजार है। जैपलिन आर लुक और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार होगी और यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसी के साथ टीवीएस साल 2022 में एक एडवेंचर बाइक भी लॉन्च कर सकती है, जिसको लेकर गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपाचे सीरीज की एडवेंचर बाइक हो सकती है। अपाचे आरआर310 के बाद टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की पार्टनरशिप में यह टीवीएस की दूसरी बाइक हो सकती है। ये भी पढ़ें- टीवीएस का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर?टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में अपना दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) होगा। इसे टीवीएस आईक्यूब के ऊपर रखा जाएगा, यानी यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी कीमत और बैटरी रेंज टीवीएस आईक्यूब से बेहतर होगी। टीवीएस अगले साल भारत में रेट्रो लुक वाली भी एक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस रेट्रोन (TVS Retron) हो सकती है। यह बाइक 200 सीसी की हो सकती है और इसका लुक भी काफी खास होगा। इन सबके साथ टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल 125 सीसी की एक और मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है, जिसे लोग डेली कम्यूट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस साल लॉन्च टीवीएस रेडर 125 की सफलता के बाद कंपनी इस सेगमेंट में और भी प्रोडक्ट पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment