Tuesday, December 28, 2021

Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 90 हजार से कम December 27, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक वीकल निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टू वीलर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओकाया फास्ट () को 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। यह स्कूटर शानदार लुक, LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी और रेंज इस स्कूटर में कंपनी ने 4.4kW बैटरी का इस्तेमाल किया है। ओकाया फास्ट बढ़िया लंबी रेंज के साथ आता है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 200 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर पहले EV Expo 2021 ग्रेटर नोएडा में भी शोकेस किया जा चुका है। इन स्कूटर्स से टक्कर Ola S1, , , और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स को ओकाया का यह स्कूटर टक्कर देगा। यानी भारतीय बाजार में इसका सफर आसान नहीं होने वाला है। मिलेगें मल्टिकलर ऑप्शन ओकाया फास्ट को आप कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसमें रेड, ग्रे, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं। स्कूटर में लाइटिंग के लिए फुल LED अरेंजमेंट, डिजिटल इंटस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment