Monday, December 27, 2021

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 400 KM की मिलती है रेंज December 27, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। Price Range Safety Features: एमजी मोटर्स इंटरनैशनल मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें बेचती हैं और इनमें से एक एसयूवी सेगमेंट की एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। आने वाले समय में एमजी मार्वल को भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अच्छी खबर यह है कि इसे यूरोपीयन एनकैप (European NCAP) क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि एमजी मार्वल यूजर्स के लिए अच्छी बात है। एमजी मार्वल फिलहाल चीन के साथ ही यूरोपीय देशों में MG Marvel-R के रूप में बिकती है। ये भी पढ़ें- इंडिया में हो सकती है लॉन्चएमजी मार्वल आर को यूरोपीयन एनकैप में एडल्ट ऑक्यूपेंट में 80 पर्सेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 75% स्कोर मिले, जिसके बाद ओवरऑल इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है और इसकी पोजिशनिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एमजी जेडएस ईवी के ऊपर होगी। अब लोग कारों में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि एमजी जब अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में पेश करेगी तो इससे सेफ्टी फीचर्स पर भी खूब जोर देगी। फिलहाल आपको बताते हैं कि एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ है और इसकी कीमत कितनी है? ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरी रेंज बेहद जबरदस्तएमजी मार्वल आर एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसे चीन में 30 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में पेश किया गया है। यूरोपीय देशों में भी इसकी कीमत 30 लाख के आसपास है। एमजी मार्वल के फीचर्स और बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें अडवांस्ड ईकॉल सिस्टम लगा है, जो कि टक्कर की स्थिति में अलर्ट करता है। इसमें एक्टिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही बैटरी के लिए सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम भी लगे हैं। इसमें 70 किलोवॉट का बैटरी पैक लगा है, जिसे फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसकी बैटरी को 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं। कंपनी का दावा है कि एमजी मार्वल को महज 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 180 kmph है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment