Friday, December 31, 2021

लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी फुल चार्ज में 312 KM चलती है, देखें प्राइस और टॉप स्पीड December 31, 2021 at 06:39PM

नई दिल्ली।Tata Nexon EV Price Features Battery Range: टाटा मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी भारतीय कार मार्केट में तहलका मचा रही है। टाटा नेक्सॉन के डीजल और पेट्रोल मॉडल के जितनी इसकी बिक्री भले ना हो, लेकिन नेक्सॉन ईवी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कम कीमत और अच्छी बैटरी रेंज की वजह से टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भारत में हजारों लोगो की फेवरेट इलेक्ट्रिक कार है। आप भी अगर नए साल में कोई अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और आपकी विश लिस्ट में टाटा नेक्सॉन ईवी भी है तो आज हम आपको इस देसी इलेक्ट्रिक कार की हर डिटेल बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- पांच वेरिएंट, कीमत 14.24 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। अब नेक्सॉन ईवी के हर वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस देखें तो Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 15.51 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 16.87 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Lux वेरिएंट की कीमत 17.55 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 17.75 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंज देखेंटाटा नेक्सॉन ईवी की पावर की बात करें तो इसमें 30.2kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो 125bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चला सकते हैं। नेक्सॉन ईवी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 8-9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120kmph तक की है। जल्द ही 400 किलोमीटर बैटरी रेंज वाली टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment