
नई दिल्ली। Launch India: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में कई खास फीचर्स के साथ आने वाली है। जी हां, जल्द ही मारुति बलेनो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च होने वाली है और लॉन्च से पहले ही इसकी झलक दिख गई है। बीते दिनों एक टीवीसी शूट के दौरान अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज सामने आई, जिसमें इसके लुक-डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स की संभावित डिटेल्स का अंदाजा हो गया है। आप भी अगर 2022 बलेनो फेसलिफ्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर दिखेगी बलेनो फेसलिफ्टसाल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था। अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे। ये भी पढ़ें- बहुत सी नई खूबियां दिखेंगी...अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment