नई दिल्ली। Soon: ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) अगले साल भारत में लगभग हर सेगमेंट में अच्छी कार लाने की तैयारी में लगी हुई है और इसी कोशिश में वह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै कैस्पर (Hyundai Casper) लॉन्च कर सकती है। टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ ही सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को आ रही ह्यूंदै कैस्पर को इस साल ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसकी इंडिया लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक वाली छोटी एसयूवीह्यूंदै मोटर्स ने अब तक माइक्रो एयसूवी सेगमेंट में कोई कार लॉन्च नहीं की है, लेकिन जिस तरह से यहां टाटा पंच को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो 3595एमएम लंबी, 1595एमएम चौड़ी और 1575एमएम ऊंची यह माइक्रो एसयूवी K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, चौड़ी एयर डैम, अग्रेसिल क्रीजेज के साथ क्लैमशेल बोनट, डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स, इंजन और पावरHyundai Casper के फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड इस छोटू एसयूवी में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट जैसी कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां हैं। ह्यूंदै कैस्पर के इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 5-9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment