नई दिल्ली। Unveiled: दुनियाभर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इसका हल निकालने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने स्तर से काम कर रही है। कार बनाने वाली कंपनियों फॉसिल फ्यूल यानी पेट्रोल-डीजल इंधन के विकल्पों पर काम कर रही है और ऐसे में हाइड्रोजन पावर्ड कारें अब हकीकत बनकर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोड वीइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल को अनवील किया है। हाइड्रोजन पावर्ड इस ऑफ-रोडर से किसी तरह का कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगी, जिससे कि प्रदूषण की समस्या भी पैदा नहीं होगी। ये भी पढ़ें- रफ एंड टफ फिलहाल देश-दुनिया में फॉसिल फ्यूल पावर्ड कारों से इतर अच्छे विकल्पों में सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक कारें हैं और भारत में सरकार अब फ्लेक्स फ्यूल पावर्ड इंजन बनाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों को निर्देश दे रही है। फिलहाल लेक्सस आरओवी की बात करें तो यह 1800 एमएम ऊंची, 3120 एमएम लंबी और 1725 एमएम चौड़ी है। इसमें एल शेप के फ्रंट और रियर लाइट्स लगे हैं और लेक्सस की ग्रिल्स लगी है। ब्रोंज कलर के बॉडी पेंट्स से यह देखने में रफ लगती है। चूंकि यह ऑफ-रोडर है, ऐसे में इसे कच्चे-पक्के रास्तों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देख लें लुक, फीचर्स और इंजनलेक्स आरओवी ऑफ-रोडर के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखने के बाद लगता है कि यह कंफर्ट में भी काफी शानदार होगी। इसमें लगा फ्रंट फेंडर ड्राइवर को कीचड़ और अन्य अवरोधों से बचाएगा। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील्ज, सिंथेटिक लेदर सीट्स लगे हैं। बाद बाकी इंजन की बात करें तो इमें 1.0 लीटर हाइड्रोजन इंजन लगा है, जो कि हाई प्रेशर कंप्रेस्ड हाइड्रोजन टैंक और डायरेक्ट हाइड्रोजन इंजेक्टर से लैस है। इसमें बस इंजन स्टार्ट करते समय इंजन ऑयल की आवश्यकता होती है, बाद बाती यह हाइड्रोजन से चलती है। जल्द ही हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोडर वीइकल को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment