Wednesday, December 29, 2021

इस साल लॉन्च हुईं Hyundai की इन 2 धांसू कारों में कौन है सबसे किफायती, 2 मिनट में करें फैसला December 28, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) नेे इस साल अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। इन दोनों ही कारों में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट और जरूरतों के मुताबिक '' या '' में कौन सबसे बेहतर कार है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line (ह्यूंदै आई20 एन लाइन) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai i20 N Line को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया। यह एक स्पोर्टी हैचबैक है, जिसमें 5 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसमें पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। Hyundai i20 N Line के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम मिलता। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसका इनफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai Alcazar को इस साल जून महीने में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में आती है। यह तीन ट्रिम्स और 12 वेरिएंट्स में आती है। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसमें 14.2 Kmpl से लेकर 20.4 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 16.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20.14 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment