Friday, March 20, 2020

'नए अवतार' में आई अपाचे 180, पहले से 6,700 रुपये महंगी March 20, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने भारत में 'नई' अपाचे बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने 2020 अपाचे RTR 180 बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है। 'नए अवतार' में आई RTR 180 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है। अपडेटेड Apache RTR 180 अपने BS4 इंजन वाले मॉडल से करीब 6,700 रुपये महंगी है। TVS ने हाल में BS6 इंजन के साथ अपाचे RTR 160 4V लॉन्च की है। इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 1,00,950 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,000 रुपये है। नए इंजन के साथ ज्यादा पावर आउटपुट 2020 अपाचे RTR 180 बाइक में BS6 कंप्लायंट 177.4cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन दिया गया है, अब इसमें ऑयल कूलर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इस टेक्नॉलजी को रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) नाम दिया है। नए इंजन के साथ बाइक का पावर आउटपुट 0.17PS बढ़ा है। अब इंजन 16.62PS का पावर और 15.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस की यह मोटरसाइकल ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फीचर के साथ आती है। यह फीचर मोटरसाइकल चलाने वाले व्यक्ति को हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने की सहूलियत देता है। फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर 3D TVS लोगो BS6 इंजन वाली नई अपाचे RTR 180 की स्टायलिंग BS4 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इस बाइक में रेसिंग ग्राफिक्स, बड़े टैंक स्कूप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर भी 3D TVS लोगो दिया गया है। अगर बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो BS6 इंजन के साथ आने वाली नई अपाचे RTR 180 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, रियर में 200mm पेटल डिस्क है।

No comments:

Post a Comment