Tuesday, March 31, 2020

रॉयल एनफील्ड बुलेट का नया अवतार, जानें कीमत March 30, 2020 at 11:36PM

नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट लॉन्च कर दी। अपडेटेड बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) और टोन्ड-डाउन में आई है। की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 5 हजार से 6,800 रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट 350 के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है। बाइक के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का दाम 1.37 लाख रुपये है। इसमें कलर के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें रॉयल ब्लू, जेट ब्लैक और रीगल रेड शामिल हैं। वहीं, 1.21 लाख रुपये कीमत वाले टोन्ड-डाउन वेरियंट में दो कलर ऑप्शन-ऑनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी डिलिवरी बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बुकिंग शुरू है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से फिलहाल देश भर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बाइक की डिलिवरी अप्रैल के आखिर या मई में शुरू होने की उम्मीद है। पावर पावर की बात करें, तो बुलेट 350 में अब फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250rpm पर 19.3PS का पावर और 4000rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बढ़ गया वजन बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट 350 के स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन क्रमश: 1 किलोग्राम और 2 किलोग्राम ज्यादा है। इंजन अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सस्पेंशन बुलेट 350 के अपडेटेड मॉडल में भी बीएस4 वर्जन की तरह फ्रंट में 35mm टेलेस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment