Tuesday, March 31, 2020

नई होंडा सिटी का क्रैश टेस्ट, जानें कितनी सुरक्षित है कार March 30, 2020 at 09:46PM

नई दिल्लीनई Honda City को के क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है। कार को अडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 44.83 पॉइंट, चाइल्ड प्रोक्टेक्शन के लिए 22.82 पॉइंट और सेफ्टी असिस्ट टेक्नॉलजी के लिए 18.89 पॉइंट मिले हैं। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। नई सिटी को फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 100 पॉइंट में से 86.54 पॉइंट मिले हैं। टेस्ट किया मॉडल 6-एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी व्यू रियर कैमरा से लैस है। कार का G-CON (जी-फोर्स कंट्रोल बॉडी स्ट्रक्चर) इसकी सेफ्टी को और बढ़ाता है। बता दें कि होंडा सिटी के थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है। भारत में आने वाली नई होंडा सिटी की डिजाइन थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल से थोड़ी अलग होगी। कार फुल एलईडी लाइटिंग, सनरूफ और 16-इंच अलॉय वील्ज के साथ आएगी। ये फीचर्स इसके टॉप वेरियंट में मिलेंगे। नई सिटी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कुछ क्लास-लीडिंग फीचर्स भी होंगे। पुराने मॉडल से लंबी नई होंडा सिटी पुराने मॉडल से बड़ी है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4549mm, 1748mm और 1489mm है। वीलबेस पहले की तरह 2600mm ही है, जबकि वजह करीब 65 किलोग्राम ज्यादा है। पढ़ें: पावर भारतीय बाजार में आने वाली नई होंडा सिटी में 119hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कार में 100hp पावर वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इनके अलावा कार में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है, जो लॉन्चिंग के कुछ समय बाद दिया जा सकता है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment