Saturday, March 28, 2020

ब्रेजा की टक्कर में दो नई SUV, मिलेगा धांसू फीचर March 28, 2020 at 07:28PM

नई दिल्ली और भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही हैं। इन दोनों एसयूवी में एक ऐसा प्रीमियम फीचर मिलेगा, जो कुछ समय पहले तक सिर्फ लग्जरी कारों में ही मिलता था। यह प्रीमियम फीचर है सनरूफ। भारतीय ग्राहकों के लिए नया और इन दिनों काफी पसंद किया जाने वाला फीचर है। इस क्रेज का फायदा उठाने के लिए और अपनी इन बजट एसयूवी को सनरूफ से लैस करके बाजार में उतारेंगी। रेनॉ और निसान की दोनों नई एसयूवी भारत में सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारें होंगी। अभी देश में फैक्ट्री-फिट सनरूफ के साथ उपलब्ध सबसे सस्ती कार Honda WR-V है। खास बात यह है कि अभी भारत में बिकने वाली रेनॉ और निसान की किसी भी कार में यह फीचर नहीं मिलता है। रेनॉ की आने वाली एसयूवी का कोड नाम HBC है, जिसे रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, निसान की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को EM2 कोडनाम दिया गया है, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये फीचर भी मिलेंगे रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट को CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इन दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा कई फीचर रेनॉ ट्राइबर से लिए जाएंगे। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी जा सकती है। पावर रेनॉ और निसान के इन दोनों मॉडल्स में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन का पावर करीब 95hp होगा। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होंगे। पढ़ें: कब होंगी लॉन्च निसान मैग्नाइट इस साल मई में लॉन्च होने वाली है, जबकि रेनॉ काइगर को जुलाई में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये दोनों नई एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी को टक्कर देंगी। इनमें मारुति ब्रेजा को छोड़कर सभी एसयूवी में सनरूफ मिलता है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment