Monday, March 23, 2020

मारुति S-प्रेसो का जलवा, बनी हजारों की पसंद March 23, 2020 at 07:35PM

नई दिल्लीMaruti Suzuki की पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई माइक्रो-एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी अब तक 50 हजार से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड कार के दो टॉप एंड वेरियंट VXi और VXi+ की है। की कुल बुकिंग में इन दो टॉप एंड वेरियंट की हिस्सेदारी 97 पर्सेंट है। की 48 पर्सेंट डिमांड टियर-2 और टियर-3 शहरों से आ रही है। खरीदारों में इसका स्टारी ब्लू और सिजल ऑरेंज कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। को एस-प्रेसो की लॉन्चिंग के शुरुआती 11 दिनों में इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी और बिक्री शुरू होने के पहले महीने ही यह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। एसयूवी जैसी डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर, बेहतर इंजन और किफायती कीमत की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सेफ्टीमारुति एस-प्रेसो में ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और वीइकल इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। Std, LXi और VXi वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग ऑप्शनल, जबकि टॉप वेरियंट VXi+ में यह फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इंजन और कीमत मारुति की इस छोटी एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। एस-प्रेसो को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो जैसी कारों में भी हुआ है। पढ़ें: कीमत और माइलेज एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है। Std और LXi वेरियंट में कार का माइलेज 21.4 किलोमीटर और VXi, VXi+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment