Monday, March 23, 2020

रॉयल एनफील्ड ने बंद कर दी अपनी नई बाइक March 23, 2020 at 01:46AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक को बंद कर दिया। यह मोटरसाइकल कंपनी की वेबसाइट से हटा दी गई है। को पिछले साल मार्च में 1.62 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि कम डिमांड के चलते कंपनी ने एक साल के अंदर इस बाइक को बंद कर दिया। बुलेट ट्रायल्स 350 कंपनी की स्टैंडर्ड बुलेट 350 पर आधारित स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक है। इसे खराब सड़कों और ऑफ-रोड राइडिंग के हिसाब से बनाया गया है। ऑफ-रोड लुक देने के लिए इसके मडगार्ड स्टैंडर्ड बुलेट की तुलना में छोटे और पतले हैं। लंबे हैंडलबार, सिंगल सीट और लगेज कैरियर से लैस है। ऑफ-रोड थीम को देखते हुए इसका एग्जॉस्ट भी ऊपर की तरफ उठा है। बुलेट ट्रायल्स 350 में स्टैंडर्ड बुलेट 350 वाला इंजन दिया गया था। 346cc का यह इंजन 5,250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने स्टैंडर्ड बुलेट 350 के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है, लेकिन ट्रायल्स 350 को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया। बुलेट ट्रायल्स 500 पहले से बंद बुलेट ट्रायल्स 350 के साथ ट्रायल्स 500 बाइक भी लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत 2.07 लाख रुपये थी। रॉयल एनफील्ड ने कम डिमांड के चलते अपनी पूरी 500cc रेंज बंद कर दी, जिसके साथ ट्रायल्स 500 का भी सफर खत्म हो गया। पढ़ें: कंपनी का बीएस4 स्टॉक खत्म दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड ने देश भर में अपना बीएस4 स्टॉक क्लियर कर लिया है। कंपनी जल्द बीएस6 लाइनअप की बिक्री शुरू करेगी। क्लासिक और बुलेट मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं, बीएस6 थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड 350एक्स को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment