Saturday, March 21, 2020

Royal Enfield का जलवा, डेडलाइन से पहले बेच डाले सारे BS4 मॉडल्स March 21, 2020 at 04:45AM

नई दिल्ली Royal Enfield ने यह घोषणा की है कि कंपनी ने अपने सारे BS-IV मॉडल्स सेल कर दिए हैं। अब कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल्स BSVI कंप्लायंट हैं। कंपनी ने डेडलाइन से काफी पहले ही अपने मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड कर दिया है। आज से देश भर में कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर सिर्फ BS6 मॉडल्स मिलेंगे। कंपनी ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने BS4 स्टॉक को खाली करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। 31 मार्च को खत्म होगी BS6 डेडलाइन भारत में 31 मार्च 2020 को BS6 की डेडलाइन खत्म हो रही है और 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। यानी 1 अप्रैल से भारत में BSIV वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 () बाइक सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन वाला मॉडल BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगा है। यह बाइक डीलरशिप्स तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू की जाएगी। 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है।

No comments:

Post a Comment