Saturday, March 21, 2020

ह्यूंदै की नई क्रेटा का जलवा, 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स March 21, 2020 at 03:22AM

नई दिल्ली ह्यूंदै की सेकेंड जेनरेशन क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कार को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की अब तक 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक हुई बुकिंग्स की 50% बुकिंग इस कार के डीजल मॉडल के लिए हैं। बाकी 50% दो पेट्रोल वेरियंट्स के लिए हैं। न्यू जनरेशन SUV पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है। इसके अलावा यह कार 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। नई क्रेटा का माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्रेटा में है प्रीमिय इंटीरियर न्यू-जेनरेशन क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। ये फीचर्स भी हैं मौजूद इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment