Friday, March 20, 2020

इन बाइक पर रिकॉर्ड डिस्काउंट, ₹23 हजार तक बचत March 20, 2020 at 06:55PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी देश भर के ऑटोमोबाइल शोरूम्स में लोगों की संख्या लगातार घट रही है। इधर, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दो पहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनियां अपने बचे हुए BS-IV मॉडल्स को क्लीयर करने के लिए रिकॉर्ड डिस्काउंट दे रही हैं। BS-IV इंजन वाले बचे टू-वीलर पर 11-15 फीसदी के बीच डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट, ईयर इंड या पिछले साल के त्योहारी सीजन पर मिले डिस्काउंट से कहीं बहुत ज्यादा है। फेस्टिव सीजन में 4-8 फीसदी की रेंज में डिस्काउंट दिया गया। हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम बाइक पर 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स Hero Splendor और HF Deluxe पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी के स्कूटर्स और प्रीमियम बाइक्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, बजाज ऑटो BS-IV बाइक्स बेचने के लिए अपनी कुछ मोटरसाइकल्स पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। होंडा का 23 हजार रुपये तक की बचत का वादा होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ग्राहकों को 23,000 रुपये तक की बचत का वायदा कर रही है। इसमें कुछ डीलर-पार्टनर्स की तरफ से दिया जाने वाला 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए की जाने वाली खरीद पर मिलने वाला कैशबैक और ज्यादा महंगे BS-VI वेरियंट के मुकाबले BS-IV कंप्लायंट बाइक खरीदने पर मिलने वाला 8,000 रुपये का प्राइस बेनेफिट शामिल है। हालांकि, डीलरों को डर है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के जोखिम को देखते हुए राज्य सरकारें देश के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर रही हैं, जिससे लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगेगी। इससे रिटेल सेल्स पर असर पड़ेगा और वह 1 अप्रैल 2020 तक स्टॉक क्लीयर नहीं कर पाएंगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट आशीष काले ने बताया, 'यह असामान्य स्थिति है। कई अच्छी स्कीमें हैं, लेकिन ग्राहकों को आकर वीइकल्स खरीदने पड़ेंगे। फिलहाल, प्राथमिकता बिलकुल अलग है। लोग सतर्क हैं और वे हाई-वैल्यू परचेज नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉक-इन और रिटेल सेल्स में तेज गिरावट आई है।'

No comments:

Post a Comment