Friday, March 20, 2020

नई और पुरानी Maruti Dzire में क्या अंतर, जानें डीटेल March 20, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीMaruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire को अपडेट करके बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल के मुकाबले Maruti Suzuki Dzire फेसलिफ्ट के बाहर और अंदर हल्के बदलाव हुए हैं। साथ ही कार में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यहां हम आपको नई और पुरानी के बीच प्रमुख अंतर के बारे में बता रहे हैं। कीमत नई मारुति डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। इनमें कार के मैन्युअल मॉडल का दाम 5.89 लाख से 8.28 रुपये के बीच, जबकि ऑटोमैटिक (AGS) वेरियंट की कीमत 7.32 लाख से और 8.81 लाख रुपये के बीच है। वहीं, पुरानी मारुति डिजायर 5.83 लाख से 8.69 लाख रुपये की कीमत में आती थी। पुराने मॉडल के मुकाबले डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल 6 हजार से 21 हजार रुपये तक महंगा है। ज्यादा पावर डिजायर फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। अपडेटेड मॉडल में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12C ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति का कहना है कि अपडेटेड इंजन में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो एफीशिएंसी को बेहतर करता है। नए इंजन का पीक पावर 90bhp है, जो पुराने मॉडल से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। ज्यादा माइलेज नई डिजायर में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी है, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार दिया गया है। इस टेक्नॉलजी से वीइकल का माइलेज बेहतर होता है। मारुति का दावा है कि नई डिजायर का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। डिजायर के पुराने मॉडल का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। लुक में क्या हुआ बदलाव पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिजायर की डिजाइन में अधिकांश बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं। अपडेटेड कार में नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। कार दो नए कलर ऑप्शन- फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। इंटीरियर की बात करें, तो कार के अंदर नई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और फॉक्स वुड फिनिश दी गई है, जो इंटीरियर को प्रीमियम टच देते हैं। नई डिजायर में MID और क्रूज कंट्रोल के लिए कलर TFT स्क्रीन भी दी गई है। पढ़ें: फीचर्स मारुति डिजायर फेसलिफ्ट के एएमटी वेरियंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment