Friday, March 20, 2020

मारुति लाई नई डिजायर, ₹5.89 लाख है शुरुआती कीमत March 20, 2020 at 07:06AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को भारत में नई डिजायर (Dzire) फेसलिफ्ट लॉन्च की है। 2020 मारुति डिजायर फेसलिफ्ट 7 वेरियंट्स में आई है। नई डिजायर के बेस वेरियंट LXi मैन्युअल की कीमत 5.89 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरियंट ZXi ऑटोमैटिक की कीमत 8.80 लाख रुपये है। दिल्ली में ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नई डिजायर 4 मैन्युअल वेरियंट (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) और तीन AMT(AGS) मॉडल्स में आई है। मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दो नए कलर स्कीम फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। 24 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में सेगमेंट में पहली बार आई स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ नया BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर ड्यूलजेट K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा। मारुति का कहना है कि अपडेटेड मोटर में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो कि इफीशिएंसी को बेहतर करता है। पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 90bhp का पावर जेनरेट करता है। यानी, यह पुराने वेरियंट से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि मैन्युअल वेरियंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वेरियंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। फेसलिफ्ट डिजायर में बिलकुल नया फ्रंट नई मारुति डिजायर के फ्रंट को पूरी तरह से रिवाइज्ड कर दिया गया है। नया ग्रिल और एयर डैम अब कनेक्टेड हैं और ये एक यूनिट की तरह नजर आ रहे हैं। रिवाइज्ड फॉग लैंप असेंबली और नया बंपर इसे नया लुक देते हैं। नया वुड फिनिश इंटीरियर इसे प्रीमियम फील देता है। मारुति डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, कलर TFT MID डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। नई डिजायर के AGS वेरियंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं। डिजायर में बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए फ्रंट और रियर में नए बड़े ब्रेक्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। कार के हायर वेरियंट में रिवर्सिंग कैमरा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment