Monday, March 23, 2020

टाटा की छोटी SUV कब होगी लॉन्च? जानें यहां March 22, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली मिनी एसयूवी इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे नए फाइनैंशल ईयर (2020-21) में लॉन्च किया जाएगा। टाटा की इस छोटी एसयूवी की लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे इस साल अक्टूबर-नवंबर में बाजार में उतारा जा सकता है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ने कहा है कि HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है। टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारेप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें: पावर सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment