Saturday, March 28, 2020

आ रही मारुति की नई SUV, जानें क्या है खास March 28, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार स्पेस के मामले में ग्लोबल 3-डोर वेरियंट से थोड़ी बड़ी हो सकती है। कंपनी जिम्नी के 5-डोर वेरियंट से फैमिली बायर्स को टारगेट करना चाहती है। पावरफुल इंजन देगा 103bhp की पावर यह SUV 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 138Nm के टॉर्क के साथ 103bhp की पावर जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में आता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड 5-डोर जिम्नी में रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव लेआउट दिए गए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि लंबे वीलबेस के कारण इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता पर थोड़ा असर पड़ सकता है। एंटरटेनमेंट के लिए जिम्नी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट के साथ सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है कीमत मारुति सुजुकी जिम्नी की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मारुति की यह अपकमिंग ऑफ-रोडर SUV फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिम्नी के आने से महिंद्रा XUV300 और ब्रेजा की सेल्स पर भी काफी असर पड़ेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस हुआ था 3-डोर वेरियंट कंपनी ने इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में इस ऑफ-रोडर के चर्चित 3-डोर वेरियंट को शोकेस किया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी के 3-डोर वेरियंट का प्रॉडक्शन सुजुकी के गुजरात स्थित सानंद प्लांट में मई में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, यह एक्सपोर्ट के लिए होगा।

No comments:

Post a Comment