Sunday, March 29, 2020

नए अवतार में आई मारुति की धांसू हैचबैक, जानें डीटेल March 29, 2020 at 05:56AM

नई दिल्ली मारुति ने अपनी सिलैरियो X ( CelerioX) हैचबैक का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार का BS6 वर्जन BS4 वर्जन की तुलना में 15,000 रुपये महंगी है। अब कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है। यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) वेरियंट शामिल हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। नया BS6 इंजन सिलैरियो X में पहले की तरह ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे BS6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 68PS का मैक्सिमम पावर 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। किस वेरियंट की कितनी कीमत
CelerioX BS6 वेरिएंट कीमत (रुपये)
VXI (MT) 4.90 लाख
VXI(O) (MT) 4.69 लाख
VXI (AMT) 5.33 लाख
VXI(O) (AMT) 5.39 लाख
ZXI (MT) 5.15 लाख
ZXI(O) (MT) 5.55 लाख
ZXI (AMT) 5.58 लाख
ZXI(O) (AMT) 5.67 लाख
मारुति सुजुकी सिलैरियो X इस कार के स्टैंडर्ड वेरियंट का रग्ड वर्जन है। बात करें कार की फ्रंट प्रोफाइल की तो इस कार में स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में ज्यादा चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में मस्क्यूलर बोनट और ब्लैक्ड आउट ग्रिल दिए गए हैं। कार का वीलबेस 2,452mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

No comments:

Post a Comment