Sunday, March 22, 2020

रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक्स हुईं महंगी March 21, 2020 at 10:48PM

नई दिल्ली ने 650सीसी वाली दोनों बाइक और के मॉडल लॉन्च कर दिए। की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और की 2.81 लाख रुपये है। ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल्स के दाम करीब 8,500 से 9,500 रुपये तक ज्यादा हैं। इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा दोनों बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। की इन दोनों बाइक में 649cc, पैरलल-ट्विन, एयर ऐंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 rpm पर 47 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की नई कीमत
वेरियंट बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 से कितनी ज्यादा कीमत?
इंटरसेप्टर 650 (ऑरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर और मार्क 3) 264,919 8,547 रुपये
इंटरसेप्टर 650 (रैविशिंग रेड, बेकर एक्सप्रेस) 272,806 8,777
इंटरसेप्टर 650 (ग्लिटर और डस्ट) 285,951 9,160
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (ब्लैक मैजिक और वेंचुरा ब्लू) 280,677 9,104
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (मेहेम और आइस क्विन वाइट) 288,564 9,235
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (मिस्टर क्लीन क्रोम) 292,092 9,615
पढ़ें: ब्रेकिंग बीएस6 और 650 के साइकलपार्ट्स और इक्विपमेंट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक्स के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इंटरसेप्टर 650 रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग बाइक है। इसे लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment