Thursday, March 26, 2020

कोरोना का खौफ, ह्यूंदै की नई कारों का इंतजार लंबा March 26, 2020 at 04:33AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में है। इस वायरस की वजह से नई कारों की लॉन्चिंग भी टल रही है। कोरोना के चलते की दो नई कारों का इंतजार लंबा हो गया है। इनमें वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। वरना फेसलिफ्ट 26 मार्च को, जबकि अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली थी। देश भर में लॉकडाउन की वजह से इनकी लॉन्चिंग टल गई है। हयूंदै वरना फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन का पावर आउटपुट 113bhp है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, टूसॉन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलेंगे। ह्यूंदै की यह एसयूवी तीन वेरियंट्स- GL 2WD, GLS 2WD और GLS 4WD में उपलब्ध होगी। कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी इन दोनों फेसलिफ्ट कारों में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसमें वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, अलर्ट सर्विस, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रिमोट ऐक्सेस के तहत कई फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: दोनों मॉडल्स में कॉस्मेटिक बदलाव और टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इन दोनों कारों के इंटीरियर में बदलाव के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment