नई दिल्ली सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी 155cc क्रूजर मोटरसाइकल सुजुकी इंट्रूडर () को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इस बाइक को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। इससे पहले Gixxer और Gixxer SF को BS6 में अपग्रेड किया जा चुका है। ओवरऑल यह कंपनी का 5वां मॉडल है जिसे BS6 इंजन दिया गया है। Access 125 और Burgman Street को भी BS6 में अपग्रेड किया गया है। 12,000 रुपये हुई महंगी नई इंट्रूडर मेटालिक मैट ब्लैक/कैंडा सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक का BS6 वर्जन BS4 की तुलना में 12,000 रुपये महंगा है। नई इंट्रूडर: इंजन और पावर नई Intruder में पहले की ही तरह 154.9cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो अब 13.4 hp पावर और 13.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स इस बाइक में दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABS के साथ दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुजुकी इंट्रूडर लेटेस्ट फीचर्स से लैस क्रूजर बाइक है। इसमें एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स हैं। इसके दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS से लैस है।
No comments:
Post a Comment