Friday, March 11, 2022

महज 2 मिनट में पढ़ें मारुति की सभी CNG कारों की कीमतें, 7-सीटर वाली Ertiga भी है शामिल March 11, 2022 at 04:46AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki CNG Cars Price: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी मारुति सुजुकी एरीना और मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप के जरिए गाड़ियों की बिक्री करती है। लेकिन, अगर सीएनजी कारों की बात करें, तो यहां केवल एरीना डीलरशिप की गाड़ियां ही आती हैं। यानी, भारतीय बाजार में मारुति अपनी ऑल्टो, एसप्रेसो, वैगनआर, अर्टिगा, सेलेरियो और ईको जैसी सीएनजी कारों की बिक्री करती है। मारुति ने इस साल जनवरी महीने में अपनी सीएनजी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया था। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी 7 सीएनजी कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
मारुति की सीएनजी गाड़ियां वैरिएंट्स शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Maruti Suzuki Alto LXI और LXI (O) 4.89 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso LXI, LXI (O), VXI और VXI (O) 5.24 लाख रुपये 5.56 लाख रुपये
Maruti Suzuki WagonR LXI और LXI (O) 6.13 लाख रुपये 6.19 लाख रुपये
Maruti Suzuki Celerio VXI 6.58 लाख रुपये
Maruti Suzuki Dzire LXI और ZXI 8.14 लाख रुपये 8.82 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ertiga VXI 9.88 लाख रुपये
Maruti Suzuki Eeco केवल 5-सीटर मॉडल में मिलता है CNG मॉडल 5.89 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, और Maruti Suzuki Dzire कंपनी की दो बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारों में आती है। देश की एकमात्र ऐसी सीएनजी कार है, जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है, जिसमें 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। S-Presso सबसे ज्यादा वैरिएंट्स में आने वाली सीएनजी कार है। नोट- सभी सीएनजी गाड़ियों की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। ये कीमतें शुरुआती और टॉप एंड वैरिएंट्स की हैं।

No comments:

Post a Comment