Wednesday, March 9, 2022

सिर्फ 15,000 रुपये डाउनपेमेंट पर मिल रहा यह धांसू स्कूटर, मासिक किश्त 3 हजार से भी कम March 09, 2022 at 01:06AM

नई दिल्ली Electric इंडिया के सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शुमार किया जाता है। इस स्कूटर से आपको डेली कम्यूट के लिहाज से बढ़िया रेंज मिलती है। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 80KM तक चल सकता है। TVS के iQube Electric में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं। सिर्फ 15,000 रुपये डाउनपेमेंट अगर आप इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे 15,000 रुपये के मामूली डाउन पमेंट पर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कीमत 1,45,778 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आपको बाकी अमाउंट के लिए लोन लेना होगा जो आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं। 2759 रुपये मासिक किश्त अगर आप यह स्कूटर 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन पर लेते हैं तो हर महीने आपकी मंथली EMI 2759 रुपये बनेगी। 60 महीनो तक यह EMI चुकाने के बाद आप 1,65,540 रुपये चुकाएंगे। यानी 34,762 रुपये आपको लोन के ब्याज के रूप में अतिरिक्त देने होंगे। लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है।

No comments:

Post a Comment