नई दिल्ली। Experience Centre: साइकल बनाने वाली पॉपुलर कंपनी हीरो साइकल्स के इलेक्ट्रिक साइकल ब्रैंड हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने दिल्ली वालों को एक और शानदार तोहफा दिया है। जी हां, हीरो लेक्ट्रो ने दिल्ली के अशोक विहार में अपना दूसरा एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है, जो कि कंपनी की दिल्ली में मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को लिए काफी लाभकारी है। हीरो लेक्ट्रो का नया एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को ई-साइकल की डिटेल रेंज की जानकारी देने और रियल लाइम एक्सपीरियंस लेने का अवसर देता है। ये भी पढ़ें- शानदार एक्पीरियंस मिलेगादिल्ली में हीरो लेक्ट्रो के नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन पंजाब की प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी, एनएसजी के महानिरीक्षक दीपक केडिया और अभिषेक मुंजाल ने किया। हीरो लेक्ट्रो की ये ई-साइकल अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में उपयोगी हैं, जिनमें कार्गो समेत ट्रैवल, होलीडे, फिटनेस और एडवेंचर शामिल हैं। एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक हीरो लेक्ट्रो की 'बाइक डॉक्टर' सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, जिनमें आफ्टर-सेल्स सर्विस, रखरखाव और मरम्मत के लिए विशेष उपकरण और प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल हैं। हीरो लेक्ट्रो के एक्सपीरियंस सेंटर का स्पेशल स्टोर ग्राहकों के लिए सेल्फ टेस्ट-राइड की सुविधा भी देता है। ये भी पढ़ें- लोगों के लिए जरूरी ई-साइकल्सआपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो जल्द ही देशभर के ग्राहकों के लिए एक योजना पेश करने वाला है, जिससे ग्राहक ई-कॉमर्स विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे। लॉन्च के अवसर पर हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने कहा कि हीरो लेक्ट्रो एक्सपीरियंस सेंटर्स को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे आज की पीढ़ी के साइकल चालकों की लाइफस्टाइल और उनकी एनर्जी की झलक दिख सके। हर तरह के खास उपयोग के लिए ई-साइकल तैयार करके हम इलेक्ट्रिक साइकल को उनलोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने का इरादा रखते हैं, जो स्थायी और चुस्त मोबिलिटी की तलाश में हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारभारत में 70 फीसदी यात्री प्रतिदिन 20 किमी से कम यात्रा करते हैं, ई-साइकिल कम दूरी वाली मोबिलिटी के सर्वाधिक पर्यावरण-अनुकूल समाधानों में से एक है। लोगों के बीच सामूहिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ ईंधन की बढ़ती कीमतों को जोड़कर देखें तो यात्रियों के लिए ई-साइकलें परिवहन के पहले पसंदीदा साधन के रूप में उभर रही हैं। आपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो ई-साइकल्स में ब्लूटूथ, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, ईजी चार्जिंग मेकेनिज्म, सेफ आरएफआईडी की लॉकिंग मेकेनिजम, स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले, पेडल, क्रूज, पेडलेक (पेडल असिस्ट) और थ्रॉटल जैसे 4 राइडिंग मोड्स के साथ ही 60 किमी तक की राइडिंग रेंज के साथ है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment