Wednesday, March 9, 2022

मारुति और टाटा ने सीएनजी कारों की लगा दी भरमार, हाल ही में लॉन्च हुईं 5 CNG कारें, बचेंगे पैसे March 09, 2022 at 06:59PM

नई दिल्ली।New Maruti And Tata CNG Car Launch Price: बीते साल भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी हुई और इससे लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ा। ऐसे में लोगों ने फ्यूल कॉस्ट बचाने के लिए सीएनजी कारों पर फोकस किया और उनके लिए टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने इस साल नई सीएनजी कारों की भरमार लगा दी। बीते 2 महीनों के दौरान भारत में 5 शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई हैं, जो कि मारुति सुजुकी की नई सिलेरियो सीएनजी, 2022 मारुति वैगनआर सीएनजी और नई मारुति डिजायर सीएनजी के साथ ही टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी हैं। इन लेटेस्ट सीएनजी कारों की बंपर बिक्री भी हो रही है। तो चलिए, अब इन नई सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज डिटेल्स देते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की 3 नई सीएनजी कारेंभारत में इसी हफ्ते मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनमें Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि मारुति डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12km/kg तक की है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने वैगनआर फेसलिफ्ट के LXI S CNG, LXI S-CNG Tour H3 और VXI S-CNG जैसे 3 सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनकी कीमतें 6.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की पावरफुल सीएनजी कारेंमारुति सुजुकी ने बीते जनवरी में All New Maruti Suzuki Celerio VXi CNG लॉन्च की, जिसकी कीमत 6,58,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार है, जो कि एक किलोग्राम सीएनजी पर 35.60 km तक चलती है। वहीं, टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज की बात करें तो टाटा टिएगो सीएनजी की कीमत 6,09,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 7,64,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसकी माइलेज 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की है। वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत 7,69,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment