Friday, March 11, 2022

टाटा की छोटी एसयूवी से मुकाबले को आ रही है सिट्रोएन सी3, लॉन्च से पहले देखें लुक और फीचर्स March 11, 2022 at 12:39AM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 Launch: भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा पंच की सफलता देखकर आजकल कई कंपनियां ज्यादा हाइट और स्पेस वाली बड़ी हैचबैक कारें, या यूं कहें कि माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कोशिश में फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भी है और वह आगामी जून में भारत में अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा कर देगी। कंपनी ने सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को पहले ही अनवील कर दिया है। सिट्रोएन सी3 देखने में काफी शानदार है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट रखे गए हैं। चलिए, आज आपको सिट्रोएन सी3 के बारे में डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्सटाटा पंच की राइवल सिट्रोएन सी3 को कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर डिवेलप किया गया है। इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, ब्लैक क्लैडिंग सराउंड, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्ज जैसे एक्सटीरियर फीचर्स हैं। वहीं इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन-पावर और संभावित कीमतमाइक्रो एसयूवी सेगमेंट की अपकमिंग कार सिट्रोएन सी3 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। कंपनी का कहना है कि सिट्रोएन सी3 को 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो सिट्रोएन सी3 क 7-10 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment