Wednesday, March 9, 2022

होली से पहले Tata की इन 7 गाड़ियों की भारी डिमांड, Nexon और Punch में कांटे की टक्कर, पढ़ें कीमतें March 09, 2022 at 03:44AM

नई दिल्ली। Tata Best Selling Cars: अगर इस होली आप टाटा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि पिछले 30 दिनों में टाटा की वो कौन सी गाड़ियां हैं जिन्हें देश में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। दरअसल, टाटा मोटर्स की पिछले महीने की सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली टाटा की सभी गाड़ियों की बिक्री और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि टाटा कि जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी , , टियागो, टिगोर, अल्ट्रॉज, सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। पिछले महीने भारत में टाटा की कुल 39,980 गाड़ियों की बिक्री हुई।
टाटा की कारों के नाम कितने ग्राहकों ने खरीदी शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Tata Nexon 12,259 7.40 लाख रुपये 13.35 लाख रुपये
Tata Punch 9,592 5.65 लाख रुपये 9.29 लाख रुपये
Tata Altroz 5,011 5,99,900 रुपये 9,99,999 रुपये
Tata Tiago 4,489 5.20 लाख रुपये 7.30 लाख रुपये
Tata Tigor 4,091 5.80 लाख रुपये 8.12 लाख रुपये
Tata Harrier 2,619 14.49 लाख रुपये 21.34. लाख रुपये
Tata Safari 1,919 14.99 लाख रुपये 23.2 लाख रुपये
पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 12000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, का शानदार परफॉर्मेंस जारी है। बिक्री के मामले में यह नेक्सन से पीछे और से आगे रही। बता दें कि इस साल जनवरी महीने में टाटा अल्ट्रॉज बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर थी। लेकिन, पिछले महीने इसने टाटा टियागो को पीछे छोड़ते हुए टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। बता दें कि Tata Tiago कंपनी की सबसे सस्ती कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

No comments:

Post a Comment