Friday, March 11, 2022

मारुति वैगनआर सीएनजी और वैगनआर पेट्रोल के सभी वेरिएंट की प्राइस और माइलेज डिटेल देखें March 10, 2022 at 11:36PM

नई दिल्ली।Maruti WagonR CNG And WagonR Petrol Price Mileage: मारुति सुजुकी ने भारत में आम लोगों के लिए कई सस्ती कारें पेश की हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो के साथ ही मारुति वैगनआर भी है। मारुति वैगनआर पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में है। बीते दिनों भारत में मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट भी लॉन्च हुई है, जो कि बेहतर फीचर्स और माइलेज के साथ है। जहां मारुति वैगनआर पेट्रोल की माइलेज 25.19 kmpl तक की है, वहीं वैगनआर सीएनजी की माइलेज 34.05 km/kg की है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज डिटेल्स से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- 11 वेरिएंट्स में उपलब्धमारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति वैगनआर में 1197 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह 5 सीटर हैचबैक आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी। आइए, अब आपको वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू2022 मारुति वैगनआर के बेस मॉडल WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.39 लाख रुपये है। इसके बाद Wagon R VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.86 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। Wagon R VXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.36 लाख रुपये है। Wagon R LXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.34 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टॉप वेरिएंट्सMaruti Wagon R ZXI Plus Petrol Manual वेरिएंट की कीमत 6.48 लाख रुपये है। Wagon R ZXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus Dual Tone मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.98 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Dual tone पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख रुपये है। Wagon R VXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.81 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment