Friday, November 12, 2021

मारुति सुजुकी का बड़ा लॉन्च, आ रही नई Vitara Brezza SUV November 12, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली इंडो-जैपनीज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में मारुति सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च की थी। इस कार को 4.99 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। अब कंपनी अपने XL6 MPV, , , , और Ertiga MPV जैसे मॉडल्स को जेनेरेशन चेंज और मिड लाइफ अपडेट देन वाली है। Vitara Brezza का न्यू जेनेरेशन मॉडल कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) होगी। यह कार लंबे समय तक अपने सेगमेंट की बॉस रही है। इस कार के न्यू जेनेरेशन मॉडल का इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हैचबैक सेगमेंट के 55 फीसदी हिस्से पर इस कंपनी का कब्जा है वहीं ओवरऑल पेसेंजर वीकल सेगमेंट में लगभग 50 फीसदी हिस्से पर मारुति सुजुकी का कब्जा है।

No comments:

Post a Comment