Friday, November 12, 2021

बड़े परिवार के लिए खास बनाई गई हैं ये 3 कारें, हाइटेक फीचर्स के साथ मिलता है दमदार इंजन November 12, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली। अगर आप 15 से 20 लाख रुपये से बीच एक ऐसी फैमिली कार के तलाश में हैं, जिसमें तीन रो सीटिंग अरेंजमेंट मिलता है तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको उन तीन कारों के हारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 3-रो सीटिंग अरेंजमेंट मिलता है। इन कारों को खास कर बड़ी फैमिली को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इन कारों में (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्कजार) इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये तक है। यह एक लंबी कार है, जो 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159PS/191Nm) की क्षमता के साथ आती है। यह Tucson जैसी पावर उपलब्ध कराती है। इसमें क्रेटा का 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/250Nm) भी मिलता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके फीचर्स क्रेटा जैसे हैं। इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे हाइलाइट्स मौजूद हैं। इस कार की अतिरिक्त लंबाई और सीट्स की एक अतिरिक्त रो के चलते यह काफी हेफ्टी यानी की भारी लगती है। यह बेहद आरामदायक और अधिक शक्तिशाली Alcazar है। यह फैमिली के लिए परफेक्ट विकल्प है। MG Hector Plus (एमजी हेक्टर प्लस) इसकी कीमत 13.62 लाख रुपये से 19.60 रुपये तक जाती है। Hector Plus भारतीय बाजार में 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में ही उपलब्ध है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143PS) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170PS) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या दो अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। हेक्टर प्लस बड़ी, अधिक स्पेस वाली सीटों के साथ आती है। यह खराब सड़कों पर एक आरामदायक राइड उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एक 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस सेगमेंट में MG Hector Plus कोरियाई कार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.4-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) इसकी कीमत 12.52 लाख रुपये से लेकर 17.39 लाख रुपये तक है। इसके शानदार लुक और मजबूत टर्बो-डीजल पावरट्रेन को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया है। इसकी राइड की क्वालिटी भी अच्छी है। बोलेरो की तरह, आपको स्कॉर्पियो की आखिरी रो में केवल साइड-फेसिंग जंप सीटों का ही एक पेयर मिलता है।

No comments:

Post a Comment