Friday, November 12, 2021

ज्यादा इंतजार नहीं! अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होंगी ये 6 धांसू कारें, देखें आपके लिए बेस्ट कौन? November 12, 2021 at 04:36PM

नई दिल्ली। Upcoming Maruti Hyundai Kia Mahindra Jeep Citroen Car Launch India: भारत में फेस्टिवल सीजन में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुईं और उन्हें लोगों ने खूब प्यार भी दिया, लेकिन एक महीने बाद यानी अगले साल 2022 में और भी धांसू कारें लॉन्च (Upcoming Car Launch In 2022) होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 की शुरुआत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), किआ मोटर्स (Kia Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), जीप (Jeep) और सिट्रोएन (Citroen) जैसी कंपनी एसयूवी सेगमेंट की बेहतरीन कारें भारत में पेश करने वाली हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी फैसला कर पाएंगे कि कुछ दिन रुककर कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। ये भी पढ़ें- खास खूबियों के साथ आ रही 2022 Maruti Brezzaअगले साल के शुरुआती कुछ महीनों में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है, जो कि Next Generation Maruti Vitara Brezza है। लंबे समय से इस एसयूवी का लोगों को इंतजार है और अब यह अगले साल की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी। बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस यह एसयूवी सीएनजी वर्जन में भी आ सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही है New Mahindra Scorpio भारत में अगले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सदाबदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। जी हां अगले साल की शुरुआत में New Mahindra Scorpio भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी, जो कि बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। अगले साल ह्यूंदै मोटर्स भारत में बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति एर्टिगा के साथ ही महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी को टक्कर देने के लिए कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए किफायती एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम Hyundai Stargazer होगा और इसमें अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- Kia, Jeep And Citroen Carsभारत में अगले साल किआ मोटर्स भी किफायती एमपीवी लॉन्च कर सकती है और इसके बारे में लंबे समय से सुनने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Carens नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला मारुति एर्टिगा और मारुति एक्सएल6 जैसी धांसू कारों से होगा। फ्रेंच कार मेकर सिट्रोएन भी अगले साल अपनी छोटी एसयूवी CITROEN C3 भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति इग्निस, ह्यूंदै वैन्यू समेत अन्य कारों से होगा। अगले साल की शुरुआत में जीप भी अपनी धांसू 7 सीटर एसयूवी JEEP Meridian भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, जो बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment