नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) मार्च 22 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन ( व्हीकल) लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) परियोजना एडवांस्ड चरणों में है। कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में चित्तूर में अपने संयंत्र में करेगी। प्रोडक्शन प्लांट को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ विनिर्माण प्रैक्टिसेस के कारण गार्डन फैक्ट्री कहा जाता है। यह प्लांट बैटरी पैक मैन्युफेक्चरिंग और परीक्षण, व्हीकल असेंबली और व्हीकल एंड ऑफ लाइन टेस्टिंग (ईओएल) के लिए एक इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम देता है। 50000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री का आंकड़ा किया पार इससे पहले हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक () ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया। चालू वित्त वर्ष में मांग बढ़ने से हीरो इलेक्ट्रिक ने 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया। यहां जानना जरूरी है कि कंपनी ने हर साल 5 लाख स्कूटर बनाने के लिए अपनी क्षमता विस्तार की घोषणा की थी। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने 2007 के बाद से अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री देखी है। 50000 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री में सिटी स्पीड पोर्टफोलियो में आने वाले Optima (ऑप्टिमा) और NYX (एनवाईएक्स) का बड़ा योगदान है, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना दबदबा जारी रखा है।
No comments:
Post a Comment