Friday, November 12, 2021

Komaki अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन्स में करेगी लॉन्च November 12, 2021 at 11:00AM

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित ईवी निर्माता, कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन () ने घोषणा की है कि वह Venice (वेनिस) के उपनाम के तहत अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। यह हाई-स्पीड रजिस्ट्रेशन मॉडल का अपना 5वां एडिशन होगा। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को खुश करने के लिए इसे किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिपेयर स्विच और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगा। इस स्टाइलिश मॉडल में अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स सुविधा के साथ बैठने की बड़ी जगह होगी। इस नए मॉडल के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “वेनिस हमारे सबसे रोमांचक लॉन्च में से एक होने जा रहा है। 10 शानदार रंगों में आधुनिक तकनीक के साथ प्रतिष्ठित डिजाइन का मिश्रण ग्राहकों के लिए एक संपूर्ण उपचार होने जा रहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए R&D में बहुत प्रयास किए हैं कि यह मॉडल अपनी तरह का अनूठा है। यह सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और कई अन्य से लैस होगा जो इसे भारतीय सड़कों पर ड्राइव करने के लिए एक आदर्श स्कूटर बना देगा।" इससे पहले कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन (Komaki Electric Vehicles) की तरफ से घोषणा की गई थी कि कंपनी जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च करेगी। बता दें कि भारतीय बाजार में कोमाकी (Komaki) के चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की पहले से बिक्री हो रही है।

No comments:

Post a Comment