Friday, November 12, 2021

200 KM तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Boom Corbett 14-EX भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स November 11, 2021 at 10:26PM

नई दिल्ली।New Electric Scooter Boom Corbett 14 Price Features India: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के कारण लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर जोर दे रहे है और ऐसे में आए दिन नई-पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं। इसी कोशिश में अब कोयंबटूर बेस्ड कंपनी Boom Motors ने अच्छी बैटरी रेंज वाला Boom Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Rugged G1 और Rugged G1 Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- दो वेरिएंट में उपलब्धबूम कॉरबेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो शानदार वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Boom Corbett 14 को भारत में 86,999 रुपये और Boom Corbett 14-EX को 1,19,999 रुपये में लॉन्च किया है। ये दोनों एक्स शोरूम प्राइस हैं। हालांकि, ये इंड्रोडक्टरी प्राइस हैं और कुछ दिनों बाद इनकी कीमत में 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इजाफा कर दिया जाएगा। आप इसे 500 रुपये टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। कंपनी इन स्कूटर के साथ 5 साल की बैटरी गारंटी और 7 साल की डबल क्रैडल स्टील चेचिस पर वॉरंटी दे रही है। ये भी पढ़ें- 75kmph तक की टॉप स्पीडबूम के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के साथ ही माइलेज की बात करें तो Boom Corbett 14 को 3kW और Corbett 14-EX को 4kW BLDC हब मोटर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कॉरबेट 14 को 65kmph और कॉरबेट 14 एक्स को 75kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं बैटरी रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि कॉरबेट 14 को सिंगल चार्ज में 100km और कॉरबेट 14 एक्स को 200km तक चला सकते हैं। बूम मोटर्स का कहना है कि इसे आप घर पर ही 2.5 घंटे से लेकर 4 घंटे तक में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment