Friday, November 12, 2021

हो जाएं तैयार ! नई एसयूवी लाने की तैयारी में मारुति, मार्केट में बढ़ाएगी दबदबा November 11, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () फास्ट ग्रोइंग एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के टॉप ऑफिशियल ने बुधवार को यह कन्फर्म किया। हैचबैक सेगमेंट में मारुति का मार्केट शेयर 66 पर्सेंट है। वहीं ओवरऑल डोमेस्टिक पेसेंजर वीकल सेगमेंट मार्केट में कंपनी का लगभग 50 फीसदी मार्केट शेयर है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के मौजूदा मॉडल वर्तमान में एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा () और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस () जैसी कारें एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी। नए मॉडल लाएगी मारुति कंपनी नए मॉडल बाजार में लाएगी जिससे वो इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग कर सके। कंपनी कुछ नए मॉडल्स पर काम कर रही है लेकिन कंपनी की प्रॉडक्शन चेन पेंडैमिक के चलते डिसरप्ट हुई है और अब कंपनी का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी ने लॉन्च की सिलैरियो हैचबैक कंपनी ने बीते गुरुवार को अपनी ऑल न्यू सिलैरियो हैचबैक लॉन्च की है। इस कार को कंपनी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। हैचबैक सेगमेंट में भारत में मारुति सुजुकी का काफी दबदबा है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन K10C पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65bhp पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।

No comments:

Post a Comment