Friday, November 12, 2021

Hero Motocorp ने जुलाई वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में बेचे 14.38 लाख दोपहिया वाहन November 12, 2021 at 10:36AM

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2021) के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी। तिमाही के दौरान बेची गई 14.38 लाख इकाइयों की मात्रा के आधार पर, तिमाही के लिए परिचालन से कंपनी का राजस्व 8,453 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 12.6 फीसदी था और तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 794 करोड़ रुपये था। Q2 FY 22 के लिए समेकित राजस्व 8,539 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 748 करोड़ रुपये रहा। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प को आने वाली तिमाहियों में मांग में वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि अर्थव्यवस्था में सुधार जारी है। सकारात्मक आर्थिक संकेत, कृषि गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और व्यक्तिगत गतिशीलता की बढ़ती आवश्यकता से दोपहिया उद्योग में गति फिर से शुरू होने की संभावना है। हम ग्रामीण और अर्ध-शहरी दोनों बाजारों में सकारात्मक भावनाओं की उम्मीद करते हैं।" इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की, जो अक्तूबर 2020 के मुकाबले 32 फीसदी कम थी। बता दें कि अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 8,06,848 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, इस साल सितंबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री 3.32 बढ़ी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,30,346 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,27,779 यूनिट्स 7,91,137 यूनिट्स
जून से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021
5,27,779 यूनिट्स 5,05,462 यूनिट्स 4,31,137 यूनिट्स 4,29,208 यूनिट्स 4,38,514 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,05,957 यूनिट्स 7,32,498 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment