Friday, November 12, 2021

खरीदने से पहले बेस्ट सेलिंग बाइक्स Hero Splendor Plus और HF Deluxe की कीमत-माइलेज देखें November 12, 2021 at 06:09PM

नई दिल्ली। Price Features Mileage: भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की बाइक्स और स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री (Hero Best Selling Bike And Scooter) होती है और ये कम्यूट बाइक (Popular Commute Bikes) के रूप में लोगों को खूब पसंद हैं। इसके साथ ही लुक-फीचर्स और प्राइस के मामले में भी ये अच्छी हैं। इन सबसे हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यह लंबे समय से भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसके साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की भी खूब बिक्री होती है। कम दाम में धांसू फीचर्स और माइलेज वाली यह बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इन दिनों हीरो की स्प्लेंडर प्लस या एचएफ डीलक्स में से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको हीरो की इन दोनों बेस्ट सेलिंग बाइक की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज और वेरिएंट्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं। Mileageदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक की हर महीने 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकती है और काफी समय से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 8.02 PS तक की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक से लैस यह बाइक ढेर सारी खूबियों से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 65 से 81 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत और वेरिएंट्स की बात करें तो इसे 64,850 रुपये से लेकर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। Splendor Plus Kick with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 64,850 रुपये है। Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 67,160 रुपये है। Splendor Plus Self with Alloy Wheel And i3S वेरिएंट की कीमत 68,360 रुपये है। Splendor Plus Black and Accent वेरिएंट की कीमत 68,860 रुपये है। Splendor Plus 100 Million Edition वेरिएंट की कीमत 70,710 रुपये है। ये भी पढ़ें- Hero HF Deluxe Price Features Mileageभारत में जब भी किफायती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात आती है तो हीरो एचएफ डीलक्स का जिक्र जरूर होता है। हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 52,700 रुपये से लेकर 63,400 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8.02 PS तक की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 65 से 82.9 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Hero HF Deluxe के वेरिएंट और उनकी प्राइस की बात करें तो HF Deluxe Kick Start Drum Spoke Wheel वेरिएंट की कीमत 52,700 रुपये है। HF Deluxe Kick Start Drum Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 53,700 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel All Black वेरिएंट की कीमत 62,500 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel i3S वेरिएंट की कीमत 63,400 रुपये है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment