Saturday, October 30, 2021

पाकिस्तान में बिकने वालीं ये 10 कारें भारत में नहीं हैं, Kia और Toyota के कई धांसू मॉडल October 29, 2021 at 09:01PM

नई दिल्ली। Kia Toyota Honda: भारत भले ही ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है, लेकिन यहां बहुत सी कंपनियों ने अपने बेहतरीन मॉडल्स लॉन्च नहीं किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में कई ऐसी धांसू कारें बिकती हैं, जो कि अब तक इंडियन मार्केट में नहीं है और इसमें Maruti Suzuki Jimny समेत अन्य एसयूवी और बाकी सेगमेंट की कारें हैं। कम से कम 10 ऐसी खास कारें हैं, जो पाकिस्तान में तो बिकती हैं, लेकिन भारत में नहीं हैं। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान में ऐसी कौन-कौन सी कारें हैं, जो कि भारत में नहीं हैं, तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- Kia और Toyota की कई खास कारेंभारत में किआ मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर कारें अब तक लॉन्च नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान में ये कारें धड़ल्ले से बिक रही हैं। इनमें Kia Rio और Kia Sportage जैसी कारें हैं। प्रीमियम हैचबैक और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की ये कारें जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती हैं। किआ मोटर्स के बाद टोयोटा भी ऐसी कंपनी है, जिसके कई सारे मॉडल पाकिस्तान में तो हैं, लेकिन भारतीय बाजार में अब तक इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। टोयोटा की इन कारों में एमपीवी सेगमेंट की Toyota Avanza और पिकअप ट्रक सेगमेंट की Toyota Hilux है। इसके साथ ही Toyota Rush जैसी एसयूवी भी पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है। Toyota Hiace भी कॉमर्शियल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- इन कारों की भारत में लॉन्चिंग जल्दभारत में मारुति सुजुकी की जिस ऑफ-रोडिंग एसयूवी Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वो पाकिस्तान में पहले से ही मौजूद है। माना जा रहा है कि अगले साल भारत में मारुति जिम्नी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Suzuki Vitara भी पाकिस्तान में तो है, लेकिन भारत में अब तक नहीं है और अगले साल यह भारत में लॉन्च हो सकती है। होंडा ने भी अपनी धांसू एसयूवी Honda HR-V भारत में लॉन्च की है, लेकिन अब तक भारत में इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जाए। लग्जरी सिडैन BMW M3 Competition भी पाकिस्तान में है, लेकिन अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह लेख Gomechanic की रिपोर्ट से प्रेरित है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment