Saturday, October 30, 2021

लॉन्च से पहले Royal Enfield Super Meteor 650 की दिखी पहली झलक, शानदार है यह बाइक October 30, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली। Image Look Features: भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 की पहली झलक दिख गई है। जी हां, लॉन्च से पहले इसकी स्पाई इमेज सामने आई है, जिसमें सुपर मीटियॉर 360 के लुक और संभावित फीचर्स के बारे में पता चलता है। अगामी 2021 EICMA मोटर शो के दौरान रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 सीसी क्रूजर बाइक Royal Enfield Super Meteor से पर्दा उठने वाला है और फिर आने वाले समय में इसे भारत समेत देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- कंपनी की सबसे पावरफुल बाइकRoyal Enfield Super Meteor 650 के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी। यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी। इससे पहले कंपनी ने 350cc सेगमेंट में Meteor 350 क्रूजर बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सुपर मीटियॉर 650 की इमेज लीक हो गई, जिसमें इस बाइक के लुक, डिजाइन और संभावित फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और कंफर्ट पर खास जोरअपकमिंग बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम बेजल के साथ सर्कुलर हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, डबल एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेललाइट, फॉरवर्ड सेट फूटपेग्स समेत अन्य खास बातें दिखेंगी। ओवरऑल इसका लुक प्रीमियम क्रूजर बाइक की तरह है, जिसमें कंफर्टेबल राइडिंग के लिए एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान दिया गया है। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और इंजन-पावररॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 के संभावित फीचर्स और इंजन-पावर की बात करें तो इसमें ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा, जो कि ट्रिपर नैविगेशन से लैस होगा। रॉयल एनफील्ड ने हालिया लॉन्च बाइक्स को ट्रिपर नैविगेशन के साथ पेश किया है, जो कि मौजूदा समय की जरूरत है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 648cc का एयर कूल्ड पैरेलल ट्वीन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 47 bhp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। अपकमिंग मीटियॉर 650 में 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील होगी। इसमें डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक भी होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment