नई दिल्ली।Toyota Electric SUV bZ4X Launch Soon: भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में अगले साल ढेर सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 में बहुत सी नई देसी-विदेशी कंपनियों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Toyota भी नई कार लॉन्च करने वाली है। टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X अगले साल लॉन्च करेगी, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल से इसी साल पर्दा उठा था। यह एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। ये भी पढ़ें- मिलेंगे कई खास फीचर्सटोयोटा की पहली Electric SUV Toyota bZ4X में बीजेड नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो पर रखा गया है। आने वाले समय में बीजेड मोनिकर पर और भी कई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं। हालांकि, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च होगी कि नहीं, इसके बारे में कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है। टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में यह भी सुनने को मिल रहा है कि इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे कार सूरज की रोशनी में चार्ज भी हो सकेगी। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर! टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं पावर बूस्ट करने पर यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका 71.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 450km तक की रेंज दे सकेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment