
नई दिल्ली ने अपने को पोर्टेबल बनाया है यानी इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसे आसानी से किसी भी वॉल पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यह चार्जर 3.3 kW तक के आउटपुट के साथ 16-amp यूनिट का है, जिसमें तीन-पिन पावर सॉकेट, चार्ज हो रहा है या नहीं उसके लिए इसमें LED लाइट और साथ ही Wifi और RFID की भी सुविधा होगी। कंपनी हर 500 मीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करना चाहती है। जिससे राइडर्स को अपनी बाइक और स्कूटर चार्ज करने में आसानी रहे और ट्रेवलिंग के दौरान उन्हें रेंज की चिंता न रहे। eBikeGo को मिले 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाल बनाने वाली कंपनी eBikeGo को इसकी के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक कंपनी को 1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर्स की खास बात यह है कि कुल ऑर्डर्स में से 67 पर्सेंट ऑर्डर रूरल एरिया और टायर 2 सिटी से आए हैं। ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मास्टर फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है।’’ कंपनी ने कहा कि इन बुकिंग में से 67 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से आई हैं।
No comments:
Post a Comment