Saturday, October 30, 2021

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा! सुमित अंतिल को मिली XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी October 29, 2021 at 11:34PM

नई दिल्ली। Sumit Antil: अपनी दरियादिली के लिए मशहूर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से किया वादा पूरा किया है। जी हां, आज महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 की डिलिवरी शुरू होते ही टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड जीतने वाले पैरालिंपियन सुमित अंतिल को Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी सौंपी गई। जल्द ही टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को भी एक्सयूवी700 के खास गोल्ड जैवलिन एडिशन एसयूवी दी जाएगी। ये भी पढ़ें- एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेजआपको बता दें कि 30 अक्टूबर यानी आज से Mahindra XUV700 की भारत में डिलिवरी शुरू हुई है। सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी, उसके बाद नवंबर में इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी। कंपनी ने टारगेट रखा है कि 14 जनवरी तय यानी अगले 75 दिनों में फर्स्ट बैच की कम से कम 14000 गाड़ियां ग्राहकों को डिलिवर कर दी जाएंगी। महिंद्रा की इस नई एसयूवी को लेकर इतना क्रेज है कि इसके लिए ग्राहकों को अब 6 महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी बंपर बुकिंग हुई है और लोगों को डिलिवरी के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- प्रताप बोस ने किया डिजाइनफिलहाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिरकार सुमित अंतिल को दी गई और नीरज चोपड़ा समेत अन्य गोल्ड मेडलिस्ट को दी जाने वाली Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition में क्या कुछ खास है? आपको बता दें कि इसे कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने डिजाइन किया है, जो कि मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में गोल्ड एक्सेंट है, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ खास है...सुमित अंतिल को जो महिंद्रा एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन एसयूवी मिली है, उसमें फेंडर और टेलगेट पर बैज में रेकॉर्ड लिखे हैं। इसके साथ ही सभी 6 हेडरेस्ट पर भी उनके रेकॉर्ड अंकित हैं। इसमें कस्टम मेड फ्रंट ग्रिल, गोल्ड कलर में नई महिंद्रा लोगो और सीट्स के साथ ही आईपी पैनल पर गोल्ड एक्सेंट दिखते हैं। एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन को देखने पर पता चल जाता है कि यह बेहद खास है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment