नई दिल्ली।Audi New Showroom in West Delhi Moti Nagar: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत की राजधानी दिल्ली में अपना दायरा और बढ़ा दिया है और पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) स्थित मोतीनगर में नया शोरूम खोला है, जहां कंपनी की कई धांसू कारें बिकेंगी, जिनमें हालिया लॉन्च Audi E-tron समेत पॉपुलर लाइनअप की और भी कारें हैं। शोरूम ग्राहकों को कारों का शानदार लुक और एक्सपीरियंस देने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) की खूबियों से लैस है। ऑडी दिल्ली वेस्ट में 20बे और अत्याधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाली इंटिग्रेटेड सर्विस फैसिलिटी भी है, जो कि ऑडी की इलेक्ट्रिक वीइकल रेंज की सर्विसिंग करने में भी सक्षम है। ये भी पढ़ें- कहां है और शोरूम और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?ऑडी इंडिया का वेस्ट दिल्ली में पहला शोरूम एडवेंचर ऑटो कार इंडिया लिमिटेड, 19, शिवाजी मेन रोड, नजफगढ़ रोड, मोती नगर, नई दिल्ली-110015 में स्थित है। यह शोरूम 4600 स्क्वॉयर फुट में फैला है। इस नए शोरूम में ऑडी डिजिटल रिटेल सर्विस से खरीदारी का मजा दोगुना हो जाएगा। नए शोरूम का उद्घाटन करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में अपने वर्ल्ड क्लास शोरूम का उद्घाटन करके हम नॉर्थ इंडियन मार्केट में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं। इस नए शोरूम में ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी तकनीक के जरिये ग्राहक पूरा विजुअलाइजेशन का मजा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऑडी का विशाल नेटवर्कआपको बता दें कि ऑडी ग्रुप अपने ब्रैंड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी के साथ प्रीमियम सेग्मेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है। यह दुनियाभर के 100 से ज्यादा बाजारों में मौजूद है। 2020 में ऑडी ग्रुप ने ग्राहकों को ऑडी ब्रैंड के लगभग 1.693 मिलियन ऑटोमोबाइल, लैम्बोर्गिनी ब्रैंड की 7,430 स्पोर्ट्स कारों और डुकाटी ब्रैंड की 48,042 बाइक्स की डिलीवरी की। 2020 वित्तीय वर्ष में ऑडी एजी ने 50.0 बिलियन यूरो का कुल राजस्व और 2.7 बिलियन यूरो के स्पेशल आइटम्स से ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया। वर्तमान में पूरी दुनिया में कंपनी के लिए 87,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 लोग जर्मनी में हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment