Friday, October 29, 2021

दिवाली से पहले इन 10 स्कूटरों की हो रही बंपर खरीदारी, हर उम्र के लोगों को खूब आ रहे पसंद October 29, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 10 स्कूटरों (top 10 ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदा गया। पिछले महीने भी () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। इस दौरान (टीवीएस जुपिटर) दूसरे और (सुजुकी एक्सेस) तीसरे नंबर पर रहा। तो डालते हैं सितंबर महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling scooters) पर एक नजर...
रैंक टॉप 10 स्कूटरों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया?
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स 2,57,900 यूनिट्स 4.87 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स 56,085 यूनिट्स 0.45 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स 53,031 यूनिट्स 15.07 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स 33,639 यूनिट्स 2.73 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स 26,150 यूनिट्स 12.63 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स 20,068 यूनिट्स 7.87 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स 19,540 यूनिट्स 17.50 फीसदी बिक्री घटी
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स 13,640 यूनिट्स 4.43 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स 19,644 यूनिट्स 37.09 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स 9,844 यूनिट्स 7.91 फीसदी घटी बिक्री
सितंबर 2021 में 2,45,353 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। वहीं, इस दौरान 56,339 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में भले ही TVS Jupiter दूसरे नंबर पर हो, लेकिन Honda Activa और इसकी बिक्री में करीब पांच गुना का अंतर है। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में 45,040 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter ने अपनी जगह बनाई। अगस्त महीने की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल रहे।
सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda के सबसे ज्यादा 3 स्कूटर शामिल हैं। वहीं, Hero, TVS और Yamaha के 2-2 स्कूटर शामिल रहे। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1-स्कूटर शामिल है।

No comments:

Post a Comment