नई दिल्ली। India Look Price Features: भारत समेत दुनियाभर के प्रमुख मार्केट में जल्द ही सुजुकी की नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। भारत में जहां मारुति सुजुकी अपनी कई पॉपुलर कारों के नेस्क्ट जेनरेशन मॉडल New Maruti Alto, Next Gen Maruti Celerio, New Suzuki Vitara Brezza पेश करने वाली है, वहीं यूरोपियन मार्केट में सुजुकी जल्द ही अपनी धांसू क्रॉसओवर Suzuki S-Cross का अपग्रेडेड मॉडल पेश करने वाली है। भारत में भी इस महीने नई सिलेरियो और नई ऑल्टो से पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और फीचर्स!S-Cross सुजुकी की काफी शानदार कार है, जो अपने बेहतरीन लुक, इंटीरियर और खास फीचर्स की वजह से लोगों के बीच पॉपुलर है। अब खबर आ रही है कि New Generation Suzuki S-Cross से इस महीने की आखिर में पर्दा उठ जाएगा। इसके बाद क्रिसमस के आसपास इसे स्पेन में लॉन्च कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एस-क्रॉस में बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, लाइटिंग सिस्टम, बेहतर इंटीरियर के साथ ही और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड सिस्टम से लैससुजुकी की अपकमिंग नई एस-क्रॉस को हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके संभावित इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 48-volt हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसमें 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बो इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 127bhp की पावर और 235Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार सुजुकी के AllGrip 4×4 ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। इस क्रॉसओवर में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment